बैंक में अब आधार कार्ड से मिल सकता है छुटकारा, देने होंगे ये 5 दस्तावेज - Find Any Thing

RECENT

Friday, December 07, 2018

बैंक में अब आधार कार्ड से मिल सकता है छुटकारा, देने होंगे ये 5 दस्तावेज

बैंक में अब आधार कार्ड से मिल सकता है छुटकारा, देने होंगे ये 5 दस्तावेज.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सरकार भी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. आधार कार्ड धारकों को जल्द ही आधार नंबर सरेंडर करने से छुटकारा मिल सकता है. नागरिक चाहें तो आधार से हमेशा के लिए आजादी पा सकते हैं. बैंक अब ग्राहकों से नो योर कस्टमर के अन्य दस्तावेज मांग सकता है. ऐसे में ग्राहकों के बैंक में 5 दस्तावेज वैध होंगे.

आइए जानते है 5 दस्तावेज के बारे में:-
RBI की ओर से ये है 5 नोटिफाइड डॉक्यूमेंट- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड और राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम नरेगा का जॉब कार्ड.
RBI का सर्कुलर- भारतीय रिजर्व बैंक ने इन दस्तावेजों को जुलाई 2017 में नोटिफाई किया था. और बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज के रूप में ये कागजात काले धन पर रोक लगाने के लिए जरूरी बनाए गए थे.RBI के नए निर्देशों का इंतजार- बैंकर्स का कहना है कि अगर आधार पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वे इस इंतजार में हैं कि रिजर्व बैंक क्या नया निर्देश जारी करता है. बैंक उन ग्राहकों की स्थिति के बारे में जनना चाहते हैं जिनका आधार पहले से बैंक खाते से लिंक्ड है.

No comments:

Post a Comment

Pages