बैंक ने लगाया विकास दर का 7.5 फीसदी रहने का अनुमान,बैंक दरें घटते ही आपकी EMI भी घटेगी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

बैंक ने लगाया विकास दर का 7.5 फीसदी रहने का अनुमान,बैंक दरें घटते ही आपकी EMI भी घटेगी

बैंक ने विकास दर का 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया| भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले दो महीनों के लिए रेपो रेट दर में कोई बदलाव नहीं किया है|

बैंक ने इस वित्त वर्ष के लिए विकास दर का 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति कमेटी ने तीन दिन चली अपनी बैठक के बाद यह फैसला लिया है। फिलहाल रेपो रेट 6.5 फीसदी है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी है।
250 अंक टूटा सेंसेक्स
आरबीआई के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट गया। निफ्टी में 92 अंकों की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स 35872 और निफ्टी 10777 पर कारोबार कर रहे हैं।तुरंत कम होगी आपकी ईएमआई
आरबीआई ने होम, ऑटो और पर्सनल लोन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसला करते ही बैंकों को भी इस पर फैसला लेना होगा| आरबीआई की दरें घटते ही बैंक आपकी EMI घटा देंगे|

No comments:

Post a Comment

Pages