बिहार सरकार ने दिया तेज प्रताप यादव को नया बंगला - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 20, 2018

बिहार सरकार ने दिया तेज प्रताप यादव को नया बंगला

बिहार सरकार ने दिया तेज प्रताप यादव को नया बंगला.
बिहार सरकार को तेज प्रताप यादव को राजधानी पटना में नया घर अलॉट किया है. अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी डालने के बाद तेज प्रताप अपने पुराने आवास 10 सर्कुलर रोड पर नहीं रह रहे थे. उन्होंने बिहार सरकार से नया घर देने की अपील की थी. तेज प्रताप यादव का नया ठिकाना अब 2M,स्ट्रैंड रोड होगा.अब वह अपने नए बंगले में रहेंगे.
तेज प्रताप यादव जेडीयू-राजद सरकार में मंत्री थे, यही कारण है कि पूर्व मंत्री होने के नाते उन्हें आवास अलॉट किया गया है. अभी दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए जा रहे थे, तब अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. तेज प्रताप कुछ समय के लिए डिप्रेशन में भी आ गए थे. जिसके बाद वह वापस पटना लौट गए.
तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की बात कही थी. उनका कहना था कि वह उनके साथ घुट-घुट कर नहीं रह सकते हैं. वह अपनी पत्नी से तलाक चाहते है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी इसी साल 12 मई को पटना में ही हुई थी.शाद्दी 6 महीने भी नहीं चली.
ऐश्वर्या के परिवार की ओर से उन्हें मनाने की लाख कोशिशें की गईं, लेकिन वह नहीं माने. तलाक लेने का ऐलान करने के बाद ही तेज प्रताप कुछ समय के लिए वृंदावन रहने चले गए थे.अब बिहार सरकार ने बांग्ला दे दिया है.

No comments:

Post a Comment

Pages