बौने शाहरुख ने छुआ सबका दिल, छाए शाहरुख खान - Find Any Thing

RECENT

Friday, December 21, 2018

बौने शाहरुख ने छुआ सबका दिल, छाए शाहरुख खान

बौने शाहरुख ने छुआ सबका दिल, छाए शाहरुख खान.
शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे है. फिल्म अब थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म रिलीज़ से पहले एक प्रेस सो रखा गया था, जिसमें कई रिपोर्टर्स ने फिल्म देखी और अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके मुताबिक फिल्म का पहला हिस्सा बहुत कमाल का है. फिल्म के गाने भी शानदार हैं. फिल्म की कहानी और प्लॉट के हिसाब से सभी किरदार फिट बैठते हैं.और शाहरुख खान है किरदार बाहत अच्छा है.उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है.
फिल्म के पहले हिस्से की काफी तारीफ हो रही है. खासकर जब शाहरुख खान की एंट्री होती है तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. फिल्म के vfx बहुत शानदार हैं, जिसमें शाहरुख खान को बौना दिखाने की कोशिश कामयाब दिखी .गाने में अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना रही हैं.
आनंद एल राय के डायरेक्श में बनी इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है. वहीं इस फिल्म का संगीत अजय अतुल ने दिया है. 164 मिनट की ये फिल्म 200 करोड़ के बजट से बनी है. 'जीरो' को पूरी दुनिया के 5965 स्‍क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है.रिलीज़ हुए फिल्म दखते है पहले दिन कितनी कमाई करती है.

No comments:

Post a Comment

Pages