फ्लिपकार्ट सेल के कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है 70 प्रतिशत तक छूट - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 22, 2018

फ्लिपकार्ट सेल के कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है 70 प्रतिशत तक छूट

फ्लिपकार्ट सेल के कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है 70 प्रतिशत तक छूट.
फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट पर 23 दिसंबर से एक सेल का आयोजन करने जा रही है. फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी और इस दौरान TV और बड़े एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस नौ दिवसीय सेल के दौरान शाओमी, सैमसंग और वू जैसी बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों पर छूट ग्राहकों को मिलेगी. इन पर 70 %तक की छूट दी जा रही है.
ग्राहकों को वाशिंग मशीन, रेफ्रिजिरेटर्स और माइक्रोवेव ओवन पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही रात 12 बजे से लेकर 1 बजे तक कई मैजिकल डील्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. डिस्काउंट्स की बात करें तो इसमे Xiaomi के Mi 43-इंच स्मार्ट TV 4A को ग्राहक 22,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
सैमसंग 32-इंच HD LED TV 2018 एडिशन सेल के दौरान 26,900 रुपये की जगह 15,999 रुपये में मिलेगा. यानी इसमें कुल 10,901 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी. Thomson B9 Pro 40-इंच फुल-HD स्मार्ट TV को ग्राहक 25,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
iFFALCON 4K 55-इंच एंड्रॉयड TV को सेल के दौरान ग्राहक 59,990 रुपये की जगह बड़ी छूट के बाद 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे. अंत में माइक्रोमैक्स 32-इंच HD TV की बात करें तो इसे ग्राहक 19,990 रुपये की जगह 10,499 रुपये में खरीद पाएंगे.और इस सेल मे छूट भी मिल रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages