जसप्रीत बुमराह ने 30 साल बाद तोड़ा ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,उड़ाईं ऑस्‍ट्रेलिया की धज्जियां - Find Any Thing

RECENT

Friday, December 28, 2018

जसप्रीत बुमराह ने 30 साल बाद तोड़ा ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,उड़ाईं ऑस्‍ट्रेलिया की धज्जियां

जसप्रीत बुमराह ने 30 साल बाद तोड़ा ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,उड़ाईं ऑस्‍ट्रेलिया की धज्जियां.

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में पहली पारी में 151 रन पर ढेर कर दिया है, लिहाजा उसे 292 रन की बढ़त हासिल हुई है. कंगारू टीम की धज्जियां उड़ाने में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. इस दौरान इस युवा गेंदबाज़ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
25 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर में 33 रन देकर 6 शिकार किए, जो कि उनका टेस्‍ट क्रिकेट में बेस्‍ट प्रदर्शन है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन पर 6 विकेट लेने वाले बुमराह ने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 5/54 और ट्रेंट ब्रिज में इंग्‍लैंड के खिलाफ 5/85 का प्रदर्शन किया था. वह डेब्‍यू ईयर में इन तीन देशों में पांच विकेट लेने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह (6/33) ने मेलबर्न में कहर ढाया, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का दूसरा सबसे अच्‍छा प्रदर्शन है. कपिल देव ने 1985 में ऐडिलेड में 8/106 का प्रदर्शन किया था, जो आज भी कायम है. वैसे बुमराह ने अजीत अगरकर (6/41) को पछाड़ा है, जिन्‍होंने 2003 में ऐडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया की नींद उड़ा दी थी. पांच या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बन गए है.जसप्रीत बुमराह ने 30 साल बाद तोड़ा ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages