मेडिकल स्टोर्स पर अब नहीं होगी इस दवाई की बिक्री - Find Any Thing

RECENT

Friday, December 21, 2018

मेडिकल स्टोर्स पर अब नहीं होगी इस दवाई की बिक्री

मेडिकल स्टोर्स पर अब नहीं होगी इस दवाई की बिक्री.
मुंहासे के लिए प्रयोग होने वाली दवा आईसोट्रेटनोइन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान होने की जरूरत है. केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर ने इस दवा के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है. त्वचा रोग विशेषज्ञ की सिफारिश पर ही ये दवा मिलेगी. अब ऑनलाइन,ऑफलाइन किसी अन्य प्रैक्टिशनर के ओर से दवा देना गैरकानूनी है. इसोट्रेटिनॉइन मुंहासे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कारगर दवा के काफी साइडइफेक्ट है.इस दवा से जन्म संबंधी विकार हो रहे है. इस दवाई के काफी साइडइफेक्ट है.इसका उपयोग करने से बचे.
मेडिकल स्टोर्स पर नहीं बिकेगी दवा-केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर का कहना है कि सिर्फ त्वचा रोग विशेषज्ञ ही इसोट्रेटिनॉइन दवा दे सकेंगे. रिटेल में ऑनलाइन या फिर किसी अन्य प्रैक्टिशनर का दवा देना गैरकानूनी है.मरीज को दवा देने से पहले लिखित सहमति जरूरी की गई.मेडिकल स्टोर्स पर अब इस दवाई की बिक्री नहीं होगी.अगर कोई दवाई लेता है तो उसको लिखित में देने की जरूरत है.

No comments:

Post a Comment

Pages