प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 25 दिसंबर को देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 25 दिसंबर को देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे|
देश का सबसे लंबा रेल-सड़क पुल है| बोगीबील पुल ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर तथा दक्षिणी तटों को जोड़ता है| यह पुल 4.94 किलोमीटर लंबा है| प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को पुल का उद्घाटन करेंगे। इस दिन को सरकार सुशासन दिवस के रूप में भी मनाती है|
पिछले 16 वर्षों में इसके निर्माण को पूरा करने के लिये कई बार विभिन्न समय-सीमा तय की गई लेकिन उस अवधि में कार्य पूरा नहीं हो सका। तीन दिसंबर को पहली माल गाड़ी इसपर से गुजरी|
भारत ने अरुणाचल प्रदेश के सीमाई इलाकों में साजो-सामान पहुंचाने में सुधार की योजना तैयार की है और बोगीबील उन्हीं ढांचागत परियोजनाओं का हिस्सा है।इनमें ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर ट्रांस अरुणाचल हाईवे तथा मुख्य नदी और इसकी सहायक नदियों जैसे दिबांग, लोहित, सुबनसीरी और कामेंग पर नई सड़कों तथा रेल लिंक का निर्माण भी है|

No comments:

Post a Comment

Pages