रजनीकांत की फिल्म Robot 2.0' की कमाई अब भी जारी, जानिए अब तक की कमाई.
रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए मुकाम हासिल करती जा रही है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी पहली बार पर्दे पर 2.0 में साथ आई और कमाल कर गई. इस फिल्म के कमाई अब तक लगातार जारी है सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.2.0 रिलीज के बाद से ही हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही ही. रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रजनीकांत फिल्म 2.0 ने रिलीजे के 24वें दिन 185 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 500-600 करोड़ रुपये के बीच के बजट में बनी है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म एक्सपर्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट किया था. रमेश बाला ने ट्वीट किया था, "चार हफ्ते के बाद, '2.0' के हिंदी वर्जन ने पूरे भारत में 185 करोड़ रु. की कमाई की है...सुपरहिट." इस तरह रजनीकांत ने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा दिया है, और फिल्म ने जमकर कमाई भी की है. 2.0 दुनिया भर में 29 नवंबर को रिलीज हुई थी और इसे रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग भी मिली थी. 2.0 बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. '2.0 को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत की ने भी बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया था. ये फिल्म अब तक सबसे जयदा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. और कमाई अब भी जारी है.

No comments:
Post a Comment