आज होगा लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

आज होगा लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर

सैमसंग गैलेक्सी A8s आज होगा लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर|
सैमसंग गैलेक्सी A8s स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा| दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A8s के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन हो सकता है| कंपनी अपने वीबो पेज पर सैमसंग गैलेक्सी A8s के लॉन्च के संबंध में टीज़र ज़ारी करती रही है। फोन के नाम का खुलासा पहले ही कर दिया गया था और डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए छेद का भी खुलासा हो चुका है|
सैमसंग गैलेक्सी A8s लाइव स्ट्रीम
सैमसंग ने अपने वेइबो पेज पर एक पोस्ट के ज़रिए गैलेक्सी A8s के लॉन्च का वक्त का खुलासा किया था| इस पोस्ट में लाइव स्ट्रीम का भी ब्योरा मौज़ूद था। इस स्मार्टफोन को भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे पेश किया जाएगा|
सैमसंग गैलेक्सी A8s स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A8s में फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 6.39 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जा सकते हैं|सैमसंग गैलेक्सी A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 24 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसे डिस्प्ले पर मौजूद अनोखे होल में जगह मिलेगी। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.11x74.88x7.38 मिलीमीटर तक हो सकती है|

No comments:

Post a Comment

Pages