स्मार्टफोन Huawei Enjoy 9 लॉन्च हुआ,12 दिसंबर से बिक्री शुरू|
Huawei ने Enjoy 9 Plus स्मार्टफोन के बाद अब Enjoy 9 को चीन में लॉन्च कर दिया है| एन्जॉय 9 प्लस का कमजोर वर्जन है Enjoy 9, लेकिन यह स्मार्टफोन किरिन प्रोसेसर नहीं बल्कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आता है। फोन की खासियत की बात करें तो Huawei Enjoy 9 में 6.26 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे है|Huawei Enjoy 9 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ था|
Huawei Enjoy 9 की कीमत
हुवावे एन्जॉय 9 की चीनी मार्केट में कीमत से फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया पाया है। लेकिन फोन की बिक्री 12 दिसंबर से चीन में शुरू हो जाएगी। Enjoy 9 हैंडसेट में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मौजूद है। एन्जॉय 9 के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे, दाहिनी तरफ आवाज बढ़ाने और कम करने के अलावा पावर बटन तो वहीं फोन के बायीं तरफ सिम ट्रे दी गई है। हैंडसेट ब्लू, रेड, पर्पल और ब्लैक रंग में मिलेगा।
Huawei Enjoy 9 का स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला हुवावे एन्जॉय 9 हैंडसेट ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी गई है|
Huawei Enjoy 9 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे है। अपर्चर एफ/1.8 वाला प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हुवावे एन्जॉय 9 में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11, 4 जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक समेत कई खूबियां हैं। फोन का वजन 168 ग्राम है|

No comments:
Post a Comment