हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित सोनाली बेंद्रे पांच महीने बाद घर लौटीं हैं.
सोमवार की रात वह मुंबई पहुंच गईं. इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं.
मुबंई पहुंचने पर सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कहा - सोनाली की तबीयत ठीक है. फिलहाल के लिए उनका इलाज बंद हो गया हालांकि बीमारी वापस आ सकती है, ऐसे में रेगुलर चेकअप होते रहेंगे.
वहीं मुंबई वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करते हुये सोनाली ने कहा था, ‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ऐसा जरूर होता है. उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है. अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं. हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है.
वहीं मुंबई वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करते हुये सोनाली ने कहा था, ‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ऐसा जरूर होता है. उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है. अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं. हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है.
No comments:
Post a Comment