हाई कोर्ट के फैसले का विरोध कर बीजेपी पहुंची सुप्रीम कोर्ट.
पश्चिम बंगाल में निकलने वाली भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने बीजेपी की इस यात्रा पर रोक लगा दी थी, अब बीजेपी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. हालांकि, इस मामले की सुनवाई कब तक होगी ये नहीं बताया जा सकता है.अवकाश के कारण सुप्रीम कोर्ट दो जनवरी तक बंद रहेगा. कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने पहले को ट्रैफिक नियमों का पालन व कुछ अन्य शर्तों के साथ रथ यात्रा निकालने की इजाजत दे दी थी.
भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में कुल 3 रथयात्राएं निकालनी थीं. इनमें पहली 7 दिसंबर को कूचबिहार से, दूसरी 9 दिसंबर को 24 परगना से और तीसरी 14 दिसंबर को बीरभूमि से, लेकिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार की मनाही और फिर हाई कोर्ट की रोक के कारण यात्रा निकल ही नहीं पाई थी.
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी पैठ बढ़ाना चाह रही है. अमित शाह ने बंगाल में 22 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.और बीजेपी इस लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी.

No comments:
Post a Comment