रेलवे के टीटीई श्याम सुंदर बेसरा को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 11, 2018

रेलवे के टीटीई श्याम सुंदर बेसरा को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

रेलवे के टीटीई श्याम सुंदर बेसरा को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार.
पूर्व रेलवे के एक कर्मचारी को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. आसनसोल में मुख्य टिकट निरीक्षक के तौर पर काम करने वाले श्याम सुंदर बेसरा को पुरस्कार दिया गया है.एक बयान में बताया गया है कि यह पुरस्कार उन्हें उनके उपन्यास ‘मारोम’ के लिए दिया गया है यह उपन्यास संथाली भाषा में है. जो संथाल परगना में प्रकृति, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों पर आधारित है. उपन्यास स्वतंत्रता के बाद संथाल इलाके में दो मुख्य औद्योगिक विकास--दुमका में मसानजोर बांध का निर्माण और चितरंजन में एक रेलवे लोकोमोटिव वर्कशॉप की स्थापना के बाद उपजी परिस्थिति पर आधारित है.उनकी दो अन्य पुस्तक ‘दुलार खातिर’ और ‘दामिन रिया कहानी को’ सिद्धो कान्हू यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कोर्स का हिस्सा है.

No comments:

Post a Comment

Pages