पांच गुना महंगा हुआ ताजमहल का दीदार देने होंगे 250 रुपये - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

पांच गुना महंगा हुआ ताजमहल का दीदार देने होंगे 250 रुपये

पांच गुना महंगा हुआ ताजमहल का दीदार देने होंगे 250 रुपये.
ताजमहल का दीदार महंगा हो गया है. 10 दिसम्बर से ताजमहल में टिकट नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. नई व्यवस्था अब ताजमहल का दीदार करने के लिए देशी पर्यटकों को 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपये देने होंगे.ताजमहल का टिकट 10 दिसंबर से महंगा होने जा रहा है. अभी तक देसी पर्यटक 50 रुपये और विदेशी पर्यटक 1100 रुपये में ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन अब देशी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे.नई टिकट प्रणाली का मकसद 17वीं शताब्दी के सफेद संगमरमर से बनी इस विश्व धरोहर को मानवीय प्रभाव से बचाना और भीड़ प्रबंधन करना है.आगरा के एएसआई प्रमुख वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि नई टिकट प्रणाली सोमवार सुबह से प्रभावी हो गई है.
एएसआई के मुताबिक, मुगल सम्राट शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल की कब्रों के साथ मुख्य मकबरे में प्रवेश करने के लिए आगंतुकों को अब 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा. घरेलू पर्यटक पहले सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करते थे.
पर्यटन उद्योग ने टिकट के दाम बढ़ाने की निंदा की है, उसने इस कदम से पर्यटकों की संख्या में कमी होने की आशंका जताई है.

No comments:

Post a Comment

Pages