उमा भारती बोलीं राम मंदिर के लिए सबको एकजुट होने की जरुरत - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

उमा भारती बोलीं राम मंदिर के लिए सबको एकजुट होने की जरुरत

उमा भारती बोलीं राम मंदिर के लिए सबको एकजुट होने की जरुरत.
आने वाला वक्त में गंगा और राम को देने का ऐलान कर चुकीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर कहा कि वह इसे न खारिज करेंगी और न स्वीकार करेंगी. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अब आंदोलन की जरूरत नहीं है, बल्कि माहौल बनाने की जरूरत है.
उमा भारती से जब पूछा गया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत तेलंगाना में बीजेपी की सत्ता खिसकती दिखाने पर एग्जिट पोल पर उनका क्या कहना है कि तो हम इन्हें सिरे से नकार नहीं सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा दिया कि वह न ही एग्जिट पोल को स्वीकरती हैं और न ही खारिज करती हैं, लेकिन तीन राज्यों में फिर से बीेजपी की सरकार बनाने की हमारी इच्छा है और यह जरूर पूरी होगी.
इससे आगे उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोग अपने घर का सदस्य मानते हैं. उनकी सत्ता में जरूर वापसी होगी.उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस की आदत बन चुकी है लोगों की बेइज़्ज़ती करना. उनके अंदर नफरत और जलन इतनी भर गई है. इन लोगों को बाबा रामदेव के यहां इलाज के लिए रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वयं अपना मजाक उड़वाते हैं. वह अपनी सोच और वाणी पर नियंत्रण रखें तो उनकी हंसी कोई नहीं उड़ा सकता.
मोदीजी मंदिर बनाओ कांग्रेस आपके साथ है
कांग्रेस पर दंगा कराने जैसे आरोप लगाते हुए उमा ने कहा कि यह गलत है कि कांग्रेस ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था, नेहरू जी ने ताला लगवाया था. कोर्ट के आदेश पर ताला खुला था. अगर राहुल गांधी अपना जनेऊ लेकर ऊं नम: शिवाय बोलते हुए मोदीजी के पास पहुंच जाए और कह दें कि चलो मोदीजी मंदिर बनाओ कांग्रेस आपके साथ है तो शांति से राम मंदिर बन सकता है.
उमा भारती ने कहा कि अब न तो गंगा के लिए और न ही राम मंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है. अब सभी लोगों को माहौल बनाने की जरूरत है. राम मंदिर के नाम पर सभी दल एक साथ हो जाये, ताकि बीजेपी को राम के नाम पर वोट ही न मिलें.

No comments:

Post a Comment

Pages