9000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज लौटने को तैयार विजय माल्या,मगर वह ब्याज नहीं दे सकते - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

9000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज लौटने को तैयार विजय माल्या,मगर वह ब्याज नहीं दे सकते

9000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज लौटने को तैयार है विजय माल्या. 

विजय माल्या ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर कहा है कि वह भारतीय बैकों के सारे कर्ज चुकता करने को तैयार हैं, मगर वह ब्याज नहीं दे सकते हैं. विजय माल्या ने एक साथ तीन ट्वीट किए और उन्होंने बैंकों के 100 फीसदी मूलधन वापस करने का प्रस्ताव पेश किया. माल्या पर करीब 9000 करोड़ का बैंक कर्ज है.
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि 'पिछले तीन दशकों तक सबसे बड़े शराब समूह किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया है. इस दौरान कई राज्‍यों की मदद भी की है. किंगफिशर एयरलाइंस भी सरकार को भरपूर भुगतान कर रही थी. लेकिन शानदार एयरलाइंस का दुखद अंत हुआ, मगर फिर भी मैं बैंकों भुगतान करना चाहता हूं जिससे उन्‍हें कोई घाटा न हो.विजय माल्या ने तीन ट्वीट किये. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विजय माल्य़ा ने कहा कि राजनेता और मीडिया लगातार चीख-चीख कर मुझे पीएसयू बैंकों का पैसा उड़ा लेने वाला डिफॉल्‍टर घोषित कर रहे हैं. मगर यह सब झूठ है. मेरे साथ हमेशा से ही पक्षपात किया गया है. मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में व्यापक निपटान का प्रस्ताव दिया था, इस पर किसी ने आवाज नहीं उठाई. यह सब बेहद दुखद है.किंगफिशर एक शानदार एयरलाइंस थी, जिसने क्रूड ऑयल की 140 डॉलर प्रति बैरल के उच्‍चतम कीमत का सामना किया. घाटा बढ़ता गया, बैंकों का पैसा इसी में जाता रहा. मैंने बैंकों को 100 प्रतिशत मूलधन वापसी का ऑफर दिया है.

No comments:

Post a Comment

Pages