टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी कौशल से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को प्रशंसक बनाया है.
विराट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी उनकी तुलना की जाने लगी है. विराट इस समय अपनी हर पारी के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और मेजबान टीम के खिलाफ आगामी 6 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली टेस्ट सीरीज में उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बॉल टैम्परिंग के विवाद में लगे बैन के कारण ऑस्ट्रेलिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविनड वॉर्नर इस समय टीम से बाहर है, ऐसे में कहा जा रहा है कि सीरीज में टीम इंडिया के जीत के अच्छे आसार हैं. विराट इस समय टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक अपने नाम कर चुके हैं. वैसे, बल्लेबाजी में अब तक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद विराट का मानना है कि उन्हें किसी के सामने, किसी भी बात को साबित करने की जरूरत नहीं है और वे मैदान पर रहते हुए अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे देश में खेलते हुए भी वे कुछ अलग महसूस नहीं करते.
30 वर्षीय विराट ने सिडनी स्थित मैकक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो से बात करते हुए कहा, 'आप हर सीरीज, हर दौरे और हर मैच के साथ कुछ न कुछ नया सीखते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछली बार से अब तक मेरा अपने प्रति विश्वास और अधिक बढ़ गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी के सामने अपने आपको साबित करने की जरूरत है. मैं वही करता हूं तो टीम मुझसे अपेक्षा रखती है, मैं मैदान पर शत प्रतिशत योगदान देने में यकीन रखता हूं.
30 वर्षीय विराट ने सिडनी स्थित मैकक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो से बात करते हुए कहा, 'आप हर सीरीज, हर दौरे और हर मैच के साथ कुछ न कुछ नया सीखते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछली बार से अब तक मेरा अपने प्रति विश्वास और अधिक बढ़ गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी के सामने अपने आपको साबित करने की जरूरत है. मैं वही करता हूं तो टीम मुझसे अपेक्षा रखती है, मैं मैदान पर शत प्रतिशत योगदान देने में यकीन रखता हूं.
No comments:
Post a Comment