31 साल की उम्र में ब्रिटेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने किया संन्यास का ऐलान
(At the age of 31, Britain's famous tennis player Andy Murray announced the sannyasan)ब्रिटेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मरे ने ऐलान किया कि यह उनके करियर का आखिरी साल होगा. वह विंबलडन तक खेलने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो ऑस्ट्रेलियन ओपन ही उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
एंडी मरे काफी समय से कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि वो महज 31 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने वाले हैं. यह उनका लास्ट टूर्नामेंट होगा.एंडी मरे साल 2016 में वो नोवाक जोकोविच को पछाड़कर नंबर 1 खिलाड़ी भी बने थे. एंडी मरे ने अपने करियर में 3 ग्रैंडस्लैम जीते. मरे ने साल 2013 में नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन का खिताब जीता था. 1936 के बाद ये कारनामा करने वाले वो पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने. मरे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जोकोविच को हराकर जीता था.
एंडी मरे की मां जुडिथ भी एक टेनिस खिलाड़ी थीं. आपको बता दें मरे के पास एक फुटबॉलर बनने का मौका भी था. 15 साल की उम्र में उन्हें रेंजर फुटबॉल क्लब ने ट्रेनिंग का मौका दिया था लेकिन उसे मरे ने ठुकरा दिया. काफी समय से कूल्हे की चोट से परेशान रहने के बाद संन्यास ले रहे है.
No comments:
Post a Comment