Captain Sarfraz Ahmed को नस्ली टिप्पणी के मामले में चार मैचों के लिये लगाया प्रतिबंध - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 28, 2019

Captain Sarfraz Ahmed को नस्ली टिप्पणी के मामले में चार मैचों के लिये लगाया प्रतिबंध

Captain Sarfraz Ahmed को नस्ली टिप्पणी के मामले में चार मैचों के लिये लगाया प्रतिबंध

(Captain Sarfraz Ahmed banned for four matches in breach of comments)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के उस फैसले पर निराशा जतायी है. जिसमें कप्तान सरफराज अहमद को नस्ली टिप्पणी के मामले में चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया गया है. पीसीबी ने कहा कि उसे लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एंडिले फेलुकवायो से सरफराज के माफी मांगने के बाद यह मामला निपट गया है, लेकिन इसके बाद आईसीसी की यह कार्रवाई सामने आई है.
गौरतलब है कि आईसीसी ने फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने पर सरफराज को प्रतिबंधित किया है. इस मामले में चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया गया है. वे चार मैच नही खेलेंगे. पाकिस्‍तान के विकेटकीपर और कप्‍तान सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्ली रोधी संहिता का उल्लंघन किया है. उन्‍होंने इस मामले में शैक्षिक कार्यक्रम से गुजरना होगा. आईसीसी के फैसले के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर सरफराज के निलंबन पर हैरानी जताई. इस बयान में कहा गया, आईसीसी के फैसले से पीसीबी को काफी निराशा हुई है. पीसीबी को लगा था कि सरफराज के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद दोनों खिलाड़ियों और दोनों बोर्ड के बीच यह मामला सुलझ गया है .उनकी माफी को उस खिलाड़ी (फेलुकवायो) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था. पीसीबी इस मुद्दे को आईसीसी के मंचों पर उठायेगा जिससे उसकी संहिता में सुधार किया जा सके और सजा देने की जगह मामले को आपसी सहमति से सुलझाया जा सके. इसके साथ ही पीसीबी यह भी साफ करना चाहेगा कि नस्ली टिप्पणियों और व्यवहार को वह बर्दाश्‍त नहीं करेगा. पीसीबी ने इसके साथ ही घोषणा की कि सरफराज दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपने घर लौट गए है.

No comments:

Post a Comment

Pages