तीन तलाक पर बिल पर कांग्रेस ने कहा अगर नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा तो खत्म हो जायगा बिहार से अस्तित्व - Find Any Thing

RECENT

Saturday, January 05, 2019

तीन तलाक पर बिल पर कांग्रेस ने कहा अगर नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा तो खत्म हो जायगा बिहार से अस्तित्व

तीन तलाक पर बिल पर कांग्रेस ने कहा अगर नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा तो खत्म हो जायगा बिहार से अस्तित्व.
(Congress said on the bill on three divorces, if Nitish Kumar did not leave the NDA, then it would end with Bihar)


जनता दल के तीन तलाक विधेयक का विरोध करने पर दृढ़ रहने के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकल जाए अथवा बिहार से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. उधर, भाजपा ने बिहार में उसके सहयोगी दल जदयू के विधेयक पर अलग रुख को कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि विकास के मुद्दे पर एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जद(यू)और भाजपा के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे अहम मुद्दों पर विचारधारा में गंभीर मतभेद हैं. कांग्रेस बोले अगर नितेश कुमार एनडीए का साथ नहीं छोड़ते है नितेश कुमार का बिहार से अस्तित्व ही खत्म हो जायगा. यहां कहा कि जद(यू) को यह समझना चाहिए कि अगर वह एनडीए में बना रहता है तो उसका बिहार में जनता के बीच खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा. ऐसा होने पर राज्य से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. जद(यू) ने तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रूख उस वक्त ही स्पष्ट दिया था जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. जदयू के रुख को कमतर करने का प्रयास करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘सहयोगी दलों की राम मंदिर, अनुच्छेद 370, समान नागरिक संहिता और तीन तलाक पर पहले से ही अलग राय रही है. लेकिन विकास के मुद्दे पर राजग में कोई मतभेद नहीं दिख रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages