Dinesh Kartik इस खास उत्तरदायित्व के लिए कर रहे है खुद को तैयार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

Dinesh Kartik इस खास उत्तरदायित्व के लिए कर रहे है खुद को तैयार

Dinesh Kartik इस खास उत्तरदायित्व के लिए कर रहे है खुद को तैयार

(Dinesh Kartik is preparing himself for this special responsibility)
दिनेश कार्तिक ने अहम मौके पर 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया को जीत दिलाने में इस छोटी पारी का अहम योगदान रहा लेकिन विराट कोहली के शतक और एमएस धोनी के अर्धशतक की चकाचौंध में कार्तिक की पारी 'गुम' होकर रह गई. कार्तिक इससे पहले भी शॉर्टर फॉर्मेट में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. इसके लिए वे खुद को तैयार कर रहे हैं. इस काम को पूरा करने का हर सफल प्रयास करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें छठे क्रम पर करते हुए मैच फिनिशर की भूमिका सौंपी है.
कार्तिक ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब भी जरूरत के मुताबिक विरोधी टीमों पर दबाव बना सकते हैं. जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कार्तिक (नाबाद 25) ने अहम योगदान दिया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए धोनी (नाबाद 55) के साथ नाबाद 57 रन की साझेदारी कर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.
कार्तिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. यह ऐसी पारी है जैसी उन्होंने पहले भी कई बार खेली है. उन्हें बल्लेबाजी करते और मैच को खत्म करते देखना शानदार रहा. हमें पता है कि वह दबाव लेते हैं और फिर विरोधी टीम को दबाव में ला देते हैं. कार्तिक ने टीम में फिनिशर की अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैंने इसका अभ्यास किया है, इस पर काम कर रहा हूं. यह काफी जरूरी कौशल है. यह ऐसा कौशल है जहां आपको दिमागी तौर पर शांत रहना होता है.

No comments:

Post a Comment

Pages