पश्चिमी यूपी की 22 सीटों के बंटबारे का फार्मूला तय, जाने किसे मिली कितनी सीट - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

पश्चिमी यूपी की 22 सीटों के बंटबारे का फार्मूला तय, जाने किसे मिली कितनी सीट

पश्चिमी यूपी की 22 सीटों के बंटबारे का फार्मूला तय, जाने किसे मिली कितनी सीट.

(Formula of splitting 22 seats of western UP, how many seats did they get)
सपा-बसपा पार्टी के गठबंधन में आरएलडी को सम्मानजनक सीटें मिलने के बाद पश्चिमी यूपी में सीटों की बंटबारे का फार्मूला तय हो गया है. 
पश्चिमी यूपी में लोकसभा की कुल 22 सीटें हैं. जिनमें से 3 सीटों पर आरएलडी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. हाथरस की सीट पर सपा के सिंबल पर आरएलडी का प्रत्याशी लड़ेगा. पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा.
11 सीटें मायावती की बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई हैं. पश्चिम बंगाल में होने वाली ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने के लिए अखिलेश-मायावती और चौधरी अजीत सिंह जा सकते हैं. इनके वापस आने पर सीटों के बंटबारे का ऐलान किया जा सकता है.

कहां से कौन लड़ेगा:-

बहुजन समाज पार्टी के खात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना और अलीगढ़ लोकसभा सीट गई है.पश्चिमी यूपी की बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा लोकसभा सीट पर गठबंधन की तरफ से चौधरी अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.
अखिलेश की समाजवादी पार्टी के खाते में पश्चिमी यूपी की हाथरस, कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा में सीट आई है.

No comments:

Post a Comment

Pages