इस ऐप को फ़ोन में इंस्टॉल कर पाए अंग्रेजी की गलतियों से पाएं छुटकारा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

इस ऐप को फ़ोन में इंस्टॉल कर पाए अंग्रेजी की गलतियों से पाएं छुटकारा

इस ऐप को फ़ोन में इंस्टॉल कर पाए अंग्रेजी की गलतियों से पाएं छुटकारा.

(Get rid of English mistakes by installing this app in the phone)
अंग्रेजी में कोई मेल लिखना हो या किसी से चैटिंग, अगर आपको भी ऐसे काम करने में हिचकिचाहट होती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप सिर्फ एक ऐप की मदद से बिना किसी मुश्किल के इंग्लिश में मेल लिख सकते हैं. इसके अलावा चैटिंग के दौरान भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी. यह ऐप पूरी तरह से फ्री है और आप इसे अपने फोन पर जब चाहे इंस्टॉल कर सकते हैं.


जानिए कैसे करता है काम:-Grammarly Keyboard नाम के इस ऐप को आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. दरअसल Grammarly एक वेबसाइट है जिसका गूगल एक्सटेंशन भी मौजूद है. इसे आप अपने ब्राउजर पर अटैच कर सकते हैं और यह आपके द्वारा लिखे जा रहे टेक्स्ट में होने वाली गलतियों को हाईलाइट करेगा और उसके लिए सही शब्द भी बताएगा.और आप इसकी मदद से अपनी अंग्रेजी की गलतियों को सुधर सकते है.


Grammarly क्या है:-ग्रामर्ली बेहद कमाल की सर्विस है. इसके जरिए इंग्लिश की गलतियों को सुधारा जा सकता है. अगर आप मेल लिख रहे हैं, ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया पर कोई स्टेटस डाल रहे हैं, तो ये आपके लिए यूजफुल है. ग्रामर्ली के जरिए आप स्पैलिंग करैक्ट कर सकते हैं. जैसे ही आप इस सर्विस को रजिस्टर करेंगे, ये आपके क्रोम एक्सटेंशन में सेव हो जाएगी. इसके बाद, सेटिंग्स में जाकर आप इसे यूज कर सकते हैं.और अपनी अंग्रेजी की गलतियों से पाएं छुटकारा पा सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages