हज यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को इस खाते में जमा करानी होगी रकम - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 25, 2019

हज यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को इस खाते में जमा करानी होगी रकम

हज यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को इस खाते में जमा करानी होगी रकम

(Haj pilgrims will have to deposit money in this account)
हज यात्रा के लिए चयनित श्रद्धालुओं को हज रकम प्रति श्रद्धालु अग्रिम 81,000 रुपये 5 फरवरी तक जमा करवानी जरूरी है. 5 फरवरी जमा करने की आखरी तारीकहै. बाकी रकम 1,20,000 रुपये 20 मार्च से पहले जमा करवानी होगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि हज रकम ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता नंबर : 32175020010 में देय शुल्क प्रकार 25 या युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा, जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता नंबर : 318702010406009 में जमा कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अग्रिम राशि जमा करने के बाद अस्थायी तौर पर चुने गए यात्री अपनी पे-इन-स्लिप, छाती की एक्सरे रिपोर्ट तथा खून की रिपोर्ट 5 फरवरी से पहले चिकित्सीय जांच और फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ जमा करनी होगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों का चयन भारतीय हज कमेटी द्वारा पुष्टि व सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद किया जाएगा. दस्तावेजों को हिमाचल प्रदेश सचिवालय राज्य हज कमेटी के कमरा नंबर 104ए में जमा किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages