अहमद पटेल का bjp पर हमला इस बार लोकसभा चुनाव में हारी तो भाजपा 200 साल तक सत्ता में नहीं आएगी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 22, 2019

अहमद पटेल का bjp पर हमला इस बार लोकसभा चुनाव में हारी तो भाजपा 200 साल तक सत्ता में नहीं आएगी

अहमद पटेल का bjp पर हमला इस बार लोकसभा चुनाव में हारी तो भाजपा 200 साल तक सत्ता में नहीं आएगी.

(If Ahmed Patel's attack on BJJ this time in the Lok Sabha elections, the BJP will not come to power for 200 years)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। अहमद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 50 साल तक शासन वाले बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) 50 सालों तक देश की सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें डर है कि अगर वे हारे तो 200 साल तक वापसी नहीं कर पाएंगे। अहमद ने दावा किया कि जो लोग पहले भाजपा के 50 वर्षों तक सत्ता में बने रहने का दम भरते थे वे अब यह कहते घूम रहे हैं कि अगर वे इस बार हार गए तो 200 साल तक सत्ता में वापस नहीं आएंगे।
विपक्षी एकजुटता के कारण उनका हाव-भाव बदल गया है। उनके अंदर डर साफ दिख रहा है। वे पहले कहा करते थे कि भाजपा 50 वर्षों तक सत्ता में रहेगी। वे अब कह रहे हैं कि अगर इस बार हार गए तो अगले 200 वर्षों तक सत्ता में नहीं आ सकेंगे।
हाल ही में महाराष्ट्र के लातूर में अमित शाह ने शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की थी। शाह ने कहा था कि उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था। अगर हम यह चुनाव जीतते हैं तो हम अगले 50 साल तक शासन करेगे|

No comments:

Post a Comment

Pages