अगर Aadhaar Card खो गया है तो ऐसे पाएं नया कार्ड - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 04, 2019

अगर Aadhaar Card खो गया है तो ऐसे पाएं नया कार्ड

अगर Aadhaar Card खो गया है तो ऐसे पाएं नया कार्ड.
(If the Aadhaar Card is lost, then get such a new card)

आधार कार्ड एक अहम और जरूरी दस्तावेज है, कई ऐसे काम हैं जिन्हें Aadhaar Card के बिना कर पाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में यदि Aadhaar Card खो जाए तो नया कार्ड दोबारा प्राप्त करने करने के लिए आपको क्या करना है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय पूर्व एक विकल्प को जोड़ा गया था। इस विकल्प के चुनाव से आप Aadhaar Card Reprint कर सकते हैं।और Aadhaar कार्ड को दोवारा प्राप्त कर सकते है. आधार कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से Aadhaar Card Reprint करने से पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद होना चाहिए। सबसे पहले आपका यह जान लेना भी जरूरी है कि आपके पास वो मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए, जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज कराया था। ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्रिंट प्रक्रिया के दौरान आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Aadhaar Card का प्रिव्यू शो होगा। पेमेंट का भुगतान करने से पहले नाम, जन्म की तारीख और पता आदि जैसी जानकारी दिखाई जाएगी। Aadhaar Card Reprint करते समय आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप किसी अन्य मोबाइल नंबर को दर्ज करके भी रिप्रिंट कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages