नई दिल्ली में कल से शुरू हो रहा है अंतरराष्ट्रीय विश्व पुस्तक मेला - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 04, 2019

नई दिल्ली में कल से शुरू हो रहा है अंतरराष्ट्रीय विश्व पुस्तक मेला

नई दिल्ली में कल से शुरू हो रहा है अंतरराष्ट्रीय विश्व पुस्तक मेला.
(International World Book Fair starting in New Delhi tomorrow)
विश्व पुस्तक मेले का 27वां संस्करण पांच से 13 जनवरी तक प्रगति मैदान में किताब प्रेमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है. संयुक्त अरब अमीरात का शारजाह, 2019 पुस्तक मेले का विशिष्ट अतिथि है. पुस्तक मेले की थीम 'रीडर्स विद स्पेशल नीड्स' रखी गई है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए है. मेले का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे. एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "इस थीम के पीछे विचार यह है कि सम्मान व समानता की भावनाएं पैदा हों, सहानुभूति नहीं. उन्होंने कहा कि इसका मकसद दिव्यांग लोगों के योगदान को कला, संस्कृति व साहित्य में योगदान के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि मेले के थीम पवेलियन में विशेष तौर पर ब्रेल किताबें, ऑडियो किताबें, प्रिंट-ब्रेल किताबें, लोगों व बच्चों व दिव्यांग लोगों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी. एक अंतर्राष्ट्रीय विकलांगत फिल्म महोत्सव 'वी केयर' में 27 देशों द्वारा 47 फिल्म स्क्रीनों पर प्रदर्शन होगा. इन देशों में भारत, कनाडा, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, घाना, हांगकांग व कई यूरोपीय देश शामिल हैं. इस मेले का आयोजन 7 से 12 हॉल में होगा. स्टालों के बीच दो दर्जन से ज्यादा भारतीय भाषाओं के स्टाल दिखेंगे. इन्हें प्रगति मैदान से भी प्राप्त किया जा सकता है. और टिकट का मूल्य बच्चों के लिए दस रुपये व वयस्कों के लिए बीस रुपये टिकट होगा.मेले का आयोजन 7 से 12 हॉल में होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages