मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट की लॉन्च, जाने क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 30, 2019

मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट की लॉन्च, जाने क्या है कीमत

मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट की लॉन्च, जाने क्या है कीमत.

(Maruti Suzuki launches 2019 Baleno Facilite in India, what is the price)
मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए है जो कार के बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है. 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल ऑटोमैटिक वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.77 लाख रुपए है. कंपनी ने नई बलेनो फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए रखी है जो डीजल टॉपएंड के लिए 8.60 लाख रुपए तक जाती है. मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च के बाद से भारत में काफी पसंद की जा रही है मारुति सुज़ुकी में बहुत सारे बदलाव किये गए है. 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नया बंपर दिया गया है जो बड़े सेंट्रल एयर-डैम और एयर डक्ट्स के साथ आता है और ये कार के दोनों ओर सी-शेप प्रोफाइल में दिखाई दिए हैं. कार की अगली ग्रिल में भी कुछ बदलाव किया गया है और इससे इसका अगला हिस्सा काफी चौड़ा दिखता है और बलेनो का चेहरा मुस्कुराता हुआ सा प्रतीत हो रहा है. ग्रिल के नीचे के हिस्से को क्रोम फिनिया दिया गया है जो बिल्कुल पैना नहीं है और ग्रिल के हिसाब से उसे कवर करता है.
मारुति सुज़ुकी ने 2019 बलेनो फेसलिफ्ट में कोई तकनीकी बदलाव किया और कार को फिलहाल दिए जा रहे इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. फिलहाल बाज़ार में बेची जा रही बलेनो में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है और जहां कंपनी ने दोनों ही वरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है. बलेनो को छोटे लेवल पर नैक्सा डीलरशिप के ज़रिए बेचा जा रहा है, बावजूद इसके बलेनो सितंबर 2015 से बेहतरीन बिक्री का आंकड़ा छू रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages