Ravneet Gill होंगे यस बैंक के नए सीईओ, सामने होंगी कई चुनौती - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 25, 2019

Ravneet Gill होंगे यस बैंक के नए सीईओ, सामने होंगी कई चुनौती

Ravneet Gill होंगे यस बैंक के नए सीईओ, सामने होंगी कई चुनौती

(Ravneet Gill to be YES Bank's new CEO, faces many challenges)
डॉएचे बैंक के सीईओ रवनीत गिल प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के नए सीईओ होंगे। 56 साल के गिल 1 मार्च को बैंक के सह-संस्थापक राना कपूर की जगह लेंगे। यस बैंक में उनकी चुनौती बैड लोन को काबू में करने और रिटेल बिजनेस बढ़ाने की होगी। गिल के साथ डॉएचे बैंक में 11 साल तक काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया, ‘यस बैंक की कमान अब तक प्रमोटर के हाथ में रही है और वह बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यह बदलाव गिल के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सीईओ पद के लिए कपूर के कार्यकाल को बढ़ाने से मना कर दिया था। इस वजह से उन्हें पद छोड़ना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि गिल की परफॉर्मेंस पर कपूर की करीबी नजर रहेगी। पिछले साल अक्टूबर में आरबीआई ने यस बैंक की कपूर का कार्यकाल कम से कम अप्रैल 2019 तक बढ़ाने की अपील ठुकरा दी थी। इकनॉमिक टाइम्स ने 14 जनवरी के अंक में खबर दी थी कि गिल और यस बैंक के सीएफओ रजत मोंगा के बीच सीईओ बनने की रेस चल रही है और इसमें गिल का पलड़ा भारी है। यस बैंक के बोर्ड ने दोनों के नाम रिजर्व बैंक के पास मंजूरी के लिए भेजे थे। इस खबर पर प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए मेसेज और फोन कॉल्स का गिल ने जवाब नहीं दिया। वह नौकरशाह के बेटे हैं। 1991 में डॉएचे बैंक को ज्वाइन करने से पहले गिल सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे। डॉएचे बैंक में कामकाज के दौरान उनकी छवि कंजर्वेटिव बैंकर की बनी। बैंकरों का कहना है कि यस बैंक को अभी ऐसे ही सीईओ की जरूरत है। गिल को जानने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘गिल अंतर्मुखी इंसान हैं। वह लोगों से बहुत बात नहीं करते। यस बैंक तुलनात्मक तौर पर नया बैंक है। गिल को वहां अपना लीडरशिप स्टाइल बदलना होगा। वह कैसे करते हैं, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages