इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे के चोरल गांव में हुई चांदी की बारिश, लूटने लगे लोग - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 28, 2019

इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे के चोरल गांव में हुई चांदी की बारिश, लूटने लगे लोग

इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे के चोरल गांव में हुई चांदी की बारिश, लूटने लगे लोग

(Silver rain in Choral village of Indore-Ispatpur Highway, people who looted)
इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे के चोरल गांव में चांदी की बारिश हुई है. ये बात उस वक्‍त गांव में ऐसी फैली थी कि पूरा गांव चांदी बिनने सड़क पर आ गया था. ट्रकों की आवाजाही के बीच लोग अपनी जान जोखिम में डालकर चांदी बिनने में लग गए थे. धीरे-धीरे सड़क पर वाहन भी रुकने लगे और जाम लग गया. लेकिन ये साफ नही था की सड़क पर चांदी थी या कुछ और चीज़ थी.इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर बलवाड़ा निस्‍तारी तालाब से चोरल गांव तक सड़क के किनारे लोगों को कुछ चमकती हुई चीज नजर आई थी. वहां से गुजर रहीं कुछ लड़कियों ने जब उन्‍हें उठाया तो उन्‍हें लगा कि वह चांदी है. फिर क्‍या था सड़क पर चांदी की मोती बंटोरने वालों की भीड़ लग गई. चांदी बिन रहे लोगों का कहना था कि यह चांदी के दाने हैं.कुछ लोगों का कहना है कि जो मोती लोगों ने उठाई है वह चांदी जैसी जरूर दिख रही है लेकिन वह चांदी नहीं है. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाया.

No comments:

Post a Comment

Pages