भाजपा की ओर से शिवसेना से गठबंधन का जोरदार प्रयास जारी - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 31, 2019

भाजपा की ओर से शिवसेना से गठबंधन का जोरदार प्रयास जारी

भाजपा की ओर से शिवसेना से गठबंधन का जोरदार प्रयास जारी.

(Strong efforts of the alliance with the Shiv Sena on the BJP)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए जल्द निर्णय लेने के लिए कहा है। शाह ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और आग्रह किया कि समान विचारधारा वाली पार्टी होने के नाते एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना जरूरी है। भाजपा की ओर से शिवसेना से गठबंधन का लेकर प्रयास कर रही है| शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने बड़े भाई की भूमिका निभाने की बात कहकर एक तरह से परोक्ष रूप से भाजपा के साथ गठबंधन का संकेत दिया था। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा गठबंधन के लिए लाचार नहीं है लेकिन, हिंदुत्व की समर्थक होने के नाते भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन हो। महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद लोकसभा की सबसे अधिक 48 सीटें हैं। भाजपा के आंतरिक सर्वे में पता चला है कि यदि शिवसेना अलग लड़ती है तो दोनों ही दलों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिससे केंद्र में दोबारा सत्ता में वापसी मुश्किल हो सकती है। समझा जा रहा है कि इसी सर्वे के चलते भाजपा की ओर से शिवसेना से गठबंधन का जोरदार प्रयास कर रही है|

No comments:

Post a Comment

Pages