BJP सांसद बोले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के वजह से भाजपा की लड़ाई कड़ी होगी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 23, 2019

BJP सांसद बोले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के वजह से भाजपा की लड़ाई कड़ी होगी

BJP सांसद बोले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के वजह से भाजपा की लड़ाई कड़ी होगी

The BJP's fight will be tough due to SP-BSP coalition in Uttar Pradesh

2019 लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए एक मुश्किल संघर्ष होगा, खासकर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के वजह लड़ाई कड़ी होगी. 2019 लोकसभा चुनाव bjp का जीतना मुस्किल लग रहा है. मोदीजी के बारे में सकारात्मकता अभी भी लोगों में है. इसमें कमी नहीं हुई है. उन्होंने लोगों की आकांक्षाए के लिए बहुत कुछ किया है. 
भाजपा सांसद ने कहा, 'यह स्वीकार करने में कोई हानि नहीं है कि सपा और बसपा के महागठबंधन के बाद लड़ाई मुश्किल होगी.
2013 मुजफ्फरनगर दंगे को उकसाने के आरोपी नेताओं में से एक बालियान ने कहा कि जब कुछ राजनीतिक दल एकजुट होते हैं तो एक सहज प्रतिक्रिया होती है. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक क्रिया के विरुद्ध प्रतिक्रिया होती है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि समाज का एक बड़ा वर्ग हमें वोट नहीं करता है. चाहे वह धार्मिक आधार पर हो या किसी अन्य आधार पर.' बता दें, 2014 में लोकसभा चुनाव से कुछ माह पहले 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे में करीब 62 लोगों की मौत हुई थी और 50,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए थे. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 71 सीटें सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण जीती थीं जिसकी शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई थी. 2016 में उन्हें जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय में भेज दिया गया और मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया. बालियान ने कहा कि जब 2014 में भाजपा जीती थी, लोगों की आकांक्षाए काफी ज्यादा थीं और लोगों को अभी भी लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी कुछ किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages