जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने की लूटपाट - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने की लूटपाट

जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने की लूटपाट.

(The robbers looted the Duronto Express train coming from Jammu to Delhi)
जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार को अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. जब ट्रेन बदली स्‍टेशन के पास 15 मिनट के लिए सिग्नल न मिलने के कारण रुकी थी. उसी दौरान बदमाशों ने ट्रेन के यात्रियों से नगदी, जूलरी और मोबाइल फोन लूट लिए.
दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12266) के B3 और B7 में यात्रियों के साथ करीब 3 बजे ये लूट की गई. पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर सब्जी मंडी जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
अचानक करीब 7 से 10 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन के कोच B3 और B7 में प्रवेश किया. उनके हाथों में तेज धार वाले चाकू थे. बदमाशों ने चाकू को यात्रियों की गर्दन पर रखा और पूछा कि जो भी महंगा सामान वे अपने साथ ले जा रहे हैं उसे सौंप दें. उन्होंने कई पैसेंजरों सेपर्स, नकदी, बैग, सोने की चेन, मोबाइल और कई अन्य सामान लूट लिए.उन लुटेरों ने सिर्फ 10 से 15 मिनट में घटनाको अंजाम दिया.यात्री ने आरोप लगाया कि वारदात के समय न तो स्टाफ और न ही सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे. हमने हिम्‍मत कर ट्रेन अटेंडेंट और टीटी तक पहुंचने की कोशिश की.पीड़ित यात्री के मुताबिक, मैंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी. दिल्ली पुलिस जब पहुंची तब तक ट्रेन स्टेशन पर पहुंच चुकी थी. उन्होंने घटना की एफआईआर दर्ज की है.पुलिस जांच कर रही है.
यात्री की मानें तो अटेंडेंट ने हमें बताया कि ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. क्या रेलवे ट्रेनों में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए किसका इंतजार कर रहा है. हम एसी कोचों में भी सुरक्षित नहीं हैं और स्लीपर क्लास और सामान्य कोच में सुरक्षा की उम्‍मीदकरते हैं. रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स को शुरुआती तौर पर कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर ट्रेन में लूट आरोपियों को जल्‍द से जल्‍द पकड़ लिया जाएगा और पुलिस कार्रवाई करेगी.

No comments:

Post a Comment

Pages