इस विज्ञापन ने बनाया था प्रीति ज़िंटा को रातोंरात सुपर स्टार - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 30, 2019

इस विज्ञापन ने बनाया था प्रीति ज़िंटा को रातोंरात सुपर स्टार

इस विज्ञापन ने बनाया था प्रीति ज़िंटा को रातोंरात सुपर स्टार.

(This ad made Preity Zinta overnight superstar)
लिरिल साबुन के विज्ञापन में आने वाली किसी भी मॉडल को बॉलीवुड की अगली बड़ी हीरोइन माना जाता था. इस ऐड में आने के बाद बॉलीवुड में एंट्री पाना उतना ही आसान था जितना कि आजकल आईपीएल में चमकने के बाद नेशनल टीम में एंट्री पाना है. लिरिल साबुन के विज्ञापन में आने वाली मॉडल को भी फिल्मों का मौका अक्सर मिल जाता था. और वही हुआ, प्रीति ज़िंटा का भी करियर भी इस विज्ञापन से परवान चढ़ा लेकिन लिरिल का विज्ञापन वह विज्ञापन नहीं था जिसने उन्हें लोकप्रिय किया.
प्रीति ज़िंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 में शिमला में हुआ. प्रीति के पिता एक कार दुर्घटना में गुज़र गए और कुछ समय बाद उसी हादसे में घायल हुई उनकी मां ने भी दम तोड़ दिया. प्रीति ने इसके बाद अपनी राह खुद बनाने की ठान ली और माता पिता के गुज़र जाने पर वह कमज़ोर पड़ने की बजाए और मज़बूत हो गईं. वह हमेशा से ही समय की पाबंद रही हैं और निजी जीवन में बेहद सधी हुई हैं. लेकिन इसे संयोग ही माना जा सकता है कि उनको पहचान एक चुलबुली लड़की के तौर पर मिली और पर्क नाम की चॉकलेट के विज्ञापन से वह‍ सबसे पहले टीवी की स्क्रीन पर आई. एक क्रिकेट मैच के दौरान पर्क खाती एक लड़की पर पूरी दुनिया का फोकस हो जाता है और यही ऐड प्रीति को लोगों की नज़रों में ले आया. इसके बाद प्रीति को कई शूट मिले और फिर लिरिल के विज्ञापन के बाद उन्हें ऑडिशन के कॉल आने लगे.प्रीति को जो पहली फिल्म मिली थी, वो थी कुंदन शाह की ‘क्या कहना’ (2000). लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ डेट पीछे चले जाने के चलते वो ‘सोल्जर’ की शूटिंग में लग गई और इसी बीच शेखर कपूर ने प्रीति को मणिरत्नम से मिलवा दिया जो उन दिनों फिल्म ‘दिल से’ बना रहे थे. प्रीति को उम्मीद थी की सोल्जर ही उनकी पहली फिल्म होने वाली थी लेकिन मणि की दिल से (1998) पहले रिलीज़ हो गई और प्रीति का डेब्यू शाहरुख खान के साथ हुआ. प्रीति को इन फिल्मों के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला.प्रीति ज़िंटा ने 2006 तक इक्का दुक्का ही फ्लॉप फिल्में दीं और वो बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. साल 2006 में उनकी फिल्मों का फ्लॉप होना शुरु हुआ और फिर 2008 आते आते उन्होंने खुद ही फिल्मों से एक दूरी बना ली. अब हालांकि प्रीति ने 10 साल बाद सनी देओल के साथ ‘भैय्याजी सुपरहिट’ से वापसी की कोशिश की लेकिन सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा.

No comments:

Post a Comment

Pages