स्‍वाइन फ्लू से देशभर में 169 लोगो की मौत, दिल्‍ली में फ्लू के कारण नहीं हुई अब तब एक भी मौत - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 04, 2019

स्‍वाइन फ्लू से देशभर में 169 लोगो की मौत, दिल्‍ली में फ्लू के कारण नहीं हुई अब तब एक भी मौत

स्‍वाइन फ्लू से देशभर में 169 लोगो की मौत, दिल्‍ली में फ्लू के कारण नहीं हुई अब तब एक भी मौत.

(167 people died due to swine flu in the country, due to flu in Delhi, now even a single death)

स्वाइन फ़्लू के कारण मरने वालों की संख्या इस साल 169 हो गई है, जबकि 4,571 लोगों में स्‍वाइन फ्लू वायरस होने के संकेत मिले हैं, जिसमें सिर्फ राजस्थान में 40 प्रतिशत मामले हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सोमवार तक 1,911 मामले और 75 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद गुजरात में 600 मामले और 24 मौतें हुईं। स्‍वाइन फ्लू के मामलों में दिल्‍ली तीसरे स्‍थान पर हैं, यहां 532 लोगों के एच1 एन1 वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में फ्लू के कारण अब तक कोई मौत नहीं हुई है। संख्या बढ़ने के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों के साथ एक बैठक की और उन्हें बीमारी से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की है। बीमारी पर काबू पाने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी कहा है।
सलाह में कहा गया है कि मौसमी इन्फ्लूएंजा एक वायु जनित बीमारी है जो व्यक्ति-से-व्यक्ति में फैलती है, खाँसने और छींकने से निकलने वाले तरल पदार्थ दूषित हुई वस्‍तुओं को छूने से, दूषित व्‍यक्ति को गले लगाने और चुंबन से ये रोग फैलता है। इसके अलावा मुंह और ना को ढ़कने की सलाह दी गई है। इसके अलावा खांसी या छींकते समय डिस्पोजेबल टिशू या रूमाल के साथ नाक और मुंह ढंकना, साबुन और पानी से हाथ धोना, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना, बहुत सारे तरल पीना और डॉक्टर से सलाह ले|एडवाइजरी के अनुसार, बिना हाथ धोए किसी को छूना नहीं चाहिए, हाथ नहीं मिलाना चाहिए। किसी को गले लगाने से बचें, चुंबन न करें। पब्लिक प्‍लेस पर थूंके नहीं और न ही धूम्रपान करें। इस्‍तेमाल किए गए टिश्‍यू पेपर को डस्‍टबिन में फेंके।

No comments:

Post a Comment

Pages