अन्ना हजारे ने कहा अगर सरकार वादों को पूरा नही करती तो लौटा दूंगा पद्म भूषण - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 04, 2019

अन्ना हजारे ने कहा अगर सरकार वादों को पूरा नही करती तो लौटा दूंगा पद्म भूषण

अन्ना हजारे ने कहा अगर सरकार वादों को पूरा नही करती तो लौटा दूंगा पद्म भूषण.

(Anna Hazare said if the government did not fulfill the promises then he would return to Padma Bhushan)
पांच दिन से अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने वायदे पूरे नहीं किए तो वह अपना पद्म भूषण लौटा देंगे.इससे पहले दिन में भाजपा की सहयोगी शिवसेना हजारे के समर्थन में आगे आयी और उनसे आग्रह किया कि वह समाजवादी कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करें.अन्ना हजारे केंद्र में भ्रष्टाचार रोधी निकाय लोकपाल और राज्य में लोकायुक्तों की नियुक्ति के अलावा किसानों की परेशानियों को हल करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और चुनाव सुधार की मांग कर रहे हैं.सामाजिक कार्यकर्ता की मांगों के समर्थन में, किसानों एवं युवाओं ने आज सुबह यहां से करीब 38 किलोमीटर दूर पारनेर तहसील के सुपा गांव में अहमदनगर-पुणे राज्य राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया. इससे वहां भारी जाम लग गया.
अन्ना हजारे के सहयोगियों ने बताया कि जिले के करीब पांच हजार किसान हजारे के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को अहमदनगर के कलेक्टर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. अन्ना हजारे की मांग को पूरा किया जाना चाहिए. ठाकरे ने हजारे से अपनी जिदंगी त्यागने के बजाय सड़क पर उतरने को कहा. साथ में उनसे अनुरोध किया कि उन्हें नारायण जैसी भूमिका निभानी चाहिए. समाजवादी कार्यकर्ता ने 1970 के देश में इंदिरा गांधी सरकार का मुकाबला किया था. शिवसेना नेता ने कहा कि हजारे का हश्र जीडी अग्रवाल की तरह नहीं होना चाहिए जिन्होंने स्वच्छ गंगा के लिए अनशन किया था और उनका निधन हो गया था.

No comments:

Post a Comment

Pages