कुंभ मेले में बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन के कैंप में लगी आग, लालजी टंडन को सुरक्षित कैंप से बाहर निकाला.
(Bihar's governor Lalji Tandon's camp fired on fire, Lalji Tandon was taken out of safe camp)कुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई. ये आग देर रात बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन के कैंप में लगी. आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आग में बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी सहित दूसरा सामान जलकर राख हो गया. कुंभ में सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में रात के ढाई बजे के करीब आग लगी थी. इसी टेंट सिटी में लाल जी टंडन रुके हुए थे.
जब आग लगी उस समय गवर्नर लाल जी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे. आग में बिहार के राज्यपाल टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व दूसरे सामान जल कर खाक हो गए है. सुरक्षाकर्मियों ने लालजी टंडन को सुरक्षित कैंप से बाहर निकाल लिया गया है.
करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के टेंट में भी आग लग चुकी है.
No comments:
Post a Comment