बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई कई लोगो की मौत.
(Death of many people due to derailment of nine coaches of Seemanchal Express in Bihar)बिहार के वैशाली के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ये हादसा हुआ है. जिसमें करीब छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग जख्मी हो गए. इनमें से तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसा रविवार तड़के 3 बजकर 52 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, और अभी तक कई लोग डिब्बों में ही फसे हुए है. उन लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. एनडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और प्रशासन को आदेश दिए हैं कि हर संभव मदद की जाएं. एडिशनल डायरेक्टर जनरल पीआर ने सीमांचल हादसे पर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. डॉक्टरों की एक टीम को मेडिकल वैन के साथ रवाना किया जा चुका है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले है.
No comments:
Post a Comment