गुजरात के मंत्री गणपत सिंह ने कहा चाहे चुनाव दो महीने की देरी से हो जाये, पर पाकिस्तान को सबक जरुर सिखाया जाये - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 17, 2019

गुजरात के मंत्री गणपत सिंह ने कहा चाहे चुनाव दो महीने की देरी से हो जाये, पर पाकिस्तान को सबक जरुर सिखाया जाये

गुजरात के मंत्री गणपत सिंह ने कहा चाहे चुनाव दो महीने की देरी से हो जाये, पर पाकिस्तान को सबक जरुर सिखाया जाये .

(Gujarat minister Ganpat Singh said whether elections are delayed by two months, but lessons should be taught to Pakistan)
पुलवामा हमले को लेकर गुजरात के वरिष्ठ मंत्री गणपतसिंह वसावा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एक जवाबी कार्रवाई जरूरी है. चाहे इसकी कीमत आगामी लोकसभा चुनाव को कुछ देरी से किया जाये. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान में भी एक शोकसभा होनी चाहिए. जो उनके लिए जरुरी है. 
उन्होंने कहा कि यदि आप चुनाव में दो महीने की देरी होती है तो भी ठीक है लेकिन पाकिस्तान को एक सबक सिखाया जाना चाहिए.पाकिस्तान में भी एक शोकसभा होनी चाहिए.
सीआरपीएफ ने भी कहा है कि वह बदला लेने का स्थान और समय का निर्णय करेगी. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये थे.जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा में विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था.

No comments:

Post a Comment

Pages