इमरान खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी भारत से मांगे सबूत, बोले अगर भारत हमला करता है तो देंगे जवाब.
(Imran Khan smiled his silence from India, the evidence demanded, if India attacks, then will answer)पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी दी है. इमरान खान ने भारत के लगाए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम पर बिना किसी सबूत आरोप लगाए गए हैं. भारत हमे सबूत दें कि इन सब के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
अगर सबूत मिलता है तो मैं खुद इस पर एक्शन लूंगा. उन्होंने कहा कि जब भी हिंदुस्तान से हम बातचीत की बात करते हैं हिंदुस्तान कहता है, पहले दहशतगर्दी खत्म करो.
पाकिस्तानी पीएम ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर आप (भारत) हम पर हमला करेंगे तो हम इसका जवाब देने में सोचेंगे नहीं. हम सभी जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसानों के हाथ में है, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा केवल ऊपरवाला जानता है.
इमरान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी मसला है उसे बातचीत से सुलझाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि दहशतगर्ती खत्म हो, पाकिस्तानी सबसे ज्यादा दहशतगर्दी से जूझ रहे हैं. हिंदुस्तान में नई सोच आनी चाहिए. ये नया पाकिस्तान है. हम दहशतगर्दी खत्म करना चाहते हैं. कश्मीर में लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले भारतीय सेना ने सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले को लेकर साफ किया कि जैश के इस आतंकी हमले में सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था. सेना ने बताया है कि जैश ने पाकिस्तान और ISI की मदद से पुलवामा में हमला किया है.

No comments:
Post a Comment