मोदी की इस योजना में 15 मिनट में 30 रुपये के टॉपअप पर 22 किमी तक का सफर तय कर सकते है - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 12, 2019

मोदी की इस योजना में 15 मिनट में 30 रुपये के टॉपअप पर 22 किमी तक का सफर तय कर सकते है

मोदी की इस योजना में 15 मिनट में 30 रुपये के टॉपअप पर 22 किमी तक का सफर तय कर सकते है.

(In this plan of Modi, in 15 minutes, you can make a journey of up to 22 km at the top of 30 rupees)
केंद्र सरकार ने इलेक्‍ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने राज्‍यों को इलेक्‍ट्रिक वाहनों पर छूट देने का निर्देश दिया है. खास बात ये है नीति आयोग की इस योजना को प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिल गई है. 
राज्‍यों ने नीति आयोग के निर्देशों का पालन किया तो 15 मिनट में 30 रुपये के टॉपअप पर 22 किमी. तक का सफर किया जा सकेगा. 
केंद्र सरकार इलेक्‍ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. दिल्ली सरकार भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. इस योजना के तहत 30 रुपये के टॉपअप से 22 किलोमीटर तक की सवारी की जा सकेगी. फास्‍ट चार्जिंग स्‍टेशन से मात्र 15 मिनट में गाड़ी चार्ज की जा सकेगी.
सौरभ के मुताबिक अगर किसी कार को पूरा चार्ज करना है तो यहां पर 90 मिनट का समय लगेंगे.
दिल्‍ली में मार्च तक 84 ऐसे स्‍टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें इलेक्‍ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. जिन जगहों पर चार्जिंग स्‍टेशन बनाए जाने हैं उनमें खान मार्केट, जशवन्त प्लेस, नेहरू प्‍लेस के अलावा नई दिल्ली नगर परिषद के अन्य इलाकों को शामिल किया गया है. शुरुआती चरण में चार्जिंग स्टेशन भारत डीसी-0001 आधारित इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए होंगे. इसमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन भी होंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages