माल्या को लगा बड़ा झटका, ब्रिटेन के गृह मंत्री ने दिया भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 05, 2019

माल्या को लगा बड़ा झटका, ब्रिटेन के गृह मंत्री ने दिया भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया

माल्या को लगा बड़ा झटका, ब्रिटेन के गृह मंत्री ने दिया भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया.

(Mallya's big blow, Britain's Home Minister ordered extradition of India)
विजय माल्या ने खुद को भारत प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के आदेश के कुछ ही घंटों बाद कहा कि वह अपील की प्रक्रिया शुरू करेगा. ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है. जिसके बाद विजय माल्या की यह प्रतिक्रिया आई है. विजय माल्या (63) के पास ब्रिटेन की हाई कोर्ट में अपील की इजाजत हासिल करने के लिए चार फरवरी से 14 दिनों का वक्त है. माल्या ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील की प्रक्रिया शुरू करेगा. अदालत के फैसले के बाद मैंने अपील करने का अपने इरादे का जिक्र किया था. गृह मंत्री के फैसले से पहले मैं अपील की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकता था. अब मैं अपील की प्रक्रिया शुरू कर सकता हूं. ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने चार फरवरी से 14 दिनों का वक्त दिया है.
लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने 10 दिसंबर 2018 को कहा था कि 63 साल के कारोबारी माल्या को भारतीय अदालतों के समक्ष जवाब देने होंगे. प्रत्यर्पण संधि की प्रक्रियाओं के तहत चीफ मजिस्ट्रेट का फैसला गृह मंत्री जावीद को भेजा गया था, जब भारतीय अधिकारियों ने किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख माल्या को 9,000 करोड़ रुपए की रकम की धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में आरोपित किया था.

No comments:

Post a Comment

Pages