मुंबई पुलिस ने मोटापा कम करने के लिए शुरू किया ये अभियान, स्वस्थ पुलिस, सशक्त पुलिस - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 07, 2019

मुंबई पुलिस ने मोटापा कम करने के लिए शुरू किया ये अभियान, स्वस्थ पुलिस, सशक्त पुलिस

मुंबई पुलिस ने मोटापा कम करने के लिए शुरू किया ये अभियान, स्वस्थ पुलिस, सशक्त पुलिस.

(Mumbai Police started to reduce obesity, this campaign, healthy police, strong police)
मुंबई पुलिस इन दिनों अपने बढ़ते वजन से परेशान है. कहीं उनका यह मोटापा, अपराधियों पर नकेल कसने के बीच में आड़े ना आ जाए, इसलिए मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध जायसवाल ने भारी पेट और तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें मोटापा कम करने का आदेश जारी किया है.
इस अभियान को ‘स्वस्थ पुलिस, सशक्त पुलिस’ का नाम दिया गया है. एक महीने का यह कोर्स 28 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान में 150 पुलिसकर्मी और उनके परिवार शामिल हैं.
लोकल आर्म्स विभाग की डीसीपी नियति ठाकरे ने बताया, "मुंबई पुलिस के बड़ी तोंद और भारी वजन वाले जवानों का वजन कम करने के लिए मुंबई पुलिस महकमे के द्वारा एक महीने के कैम्प का आयोजन किया गया है. 
लोकल आर्म्स विभाग की डीसीपी नियति ठाकरे का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों और इनके परिवार को मेडिटेशन, काउंसलिंग, लेक्चर, योगा और फिल्मों के जरिए मोटापे के बारे में बताया जा रहा है. इनसे छुटकारा पाने के लिए पुलिसवालों को मानसिक तौर पर तैयार किया जा रहा है.
जिससे उनको काफी मदद मिलेगी. ताकि उन्हें तय 30 दिनों के अंदर राहत मिल सके.

No comments:

Post a Comment

Pages