सावधान कभी न करे बैंकों के ऐप डाऊनलोड, हो सकता है आपका डाटा चोरी - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 04, 2019

सावधान कभी न करे बैंकों के ऐप डाऊनलोड, हो सकता है आपका डाटा चोरी

सावधान कभी न करे बैंकों के ऐप डाऊनलोड, हो सकता है आपका डाटा चोरी.

(Never be careful, download the apps of banks, maybe your data theft)
पैसों के लेन-देने के लिए बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाये सावधान एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल प्ले स्टोर पर बैकों के फर्जी ऐप मौजूद हैं जो लोगों का डेटा चुरा रहे हैं. नकली ऐप से हजारों बैंक ग्राहकों के निजी डेटा चुराए जा रहे हैं. नकली एंड्रॉयड ऐप का लोगो संबंधित बैंक से काफी मिलता-जुलता होता है, ऐसे में बैंक ग्राहक नकली और असली ऐप के बीच फर्क नहीं कर पाते हैं. जिससे वो ऐप को डाऊनलोड कर लेते है. फर्जी ऐप ने के मैलवेयर ने हजारों ग्राहकों के बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स चोरी की है. जिससे पैसे भी गायब हुए है.
कुछ बैंकों ने शुरू हुए इंक्वायरी:-
इस बारे में बैंकों का कहना है कि उन्हें ऐसे फर्जी ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कुछ बैंकों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और उन्होंने कंप्यूटर सिक्योरिटी से जुड़ी घटनाओं पर नजर रखने वाली नेशनल नोडल एजेंसी CERT-in को भी सूचित किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages