पीएम मोदी ने दी जल थल और वायु सेना को फैसला लेने की पूरी आजादी - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

पीएम मोदी ने दी जल थल और वायु सेना को फैसला लेने की पूरी आजादी

पीएम मोदी ने दी जल थल और वायु सेना को फैसला लेने की पूरी आजादी.

(PM Modi gives full access to water, space and air force decision)
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से लंबी मुलाकात हुए. 
तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात के बाद पीएम ने उन्हें फैसले लेने की पूरी आजादी दे दी है.मोदी जी ने इस फैसले के बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सरकार ने पाकिस्तान से लगी हजारों किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. 
बॉर्डर इलाके पर तैनात जवानों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं. दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी किया कि सिक्योरिटी एजेंसी से मिली सलाह पर मेट्रो की सभी लाइनों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. देश की मौजूदा हालात पर देश की प्रमुख विपक्षी राजनतिक पार्टियों ने भी केंद्र सरकार को पूरा समर्थन किया है. 21 दलों की बैठक के बाद सभी नेताओं ने 14 फरवरी की पुलवामा हमले की कड़ी भर्त्सना की है. सभी दलों ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में 26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक का समर्थन किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages