ममता के धरने को राहुल गांधी ने फ़ोन पर दिया अपना सपोर्ट - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 07, 2019

ममता के धरने को राहुल गांधी ने फ़ोन पर दिया अपना सपोर्ट

ममता के धरने को राहुल गांधी ने फ़ोन पर दिया अपना सपोर्ट.

(Rahul Gandhi has given his support on the phone to Mamata's dharna)
ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का रुख अलग-अलग नजर आ रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने लेफ्ट से सुर मिलाते हुए कहा कि बनर्जी का धरना एक बड़े कॉन्स्पिरेसी का हिस्सा था.
साल 2013 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. वहीं दूसरी तरफ, ममता के धरने पर बैठने के कुछ घंटों के अंदर ही राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया और धरने को अपना समर्थन दे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को निर्देश दिया है कि वह पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हों. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मन्नान ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अचानक इसमें इतने एक्टिव कैसे हो गए. इस ड्रामे में टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे के साथ नजर आ रही हैं. मन्नान ने कहा कि यह बीजेपी और टीएमसी दोनों के लिए फायदेमंद है कि ममता बनर्जी सबसे बड़े एंटी-बीजेपी चेहरे के रूप में उभरें. उन्होंने कहा, “वह दिखाना चाहती हैं कि उनसे ज्यादा एंटी बीजेपी कोई नहीं है. यह एंटी-बीजेपी वोटरों को रिझाने की उनकी कोशिश है. लेकिन प्रदेश में टीएमसी के खिलाफ काफी नाराजगी है. मन्नान ने दावा किया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को तीन राज्यों में मिली जीत की वजह से बीजेपी और टीएमसी मिलकर एक बड़े स्तर की साजिश रच रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages