टेस्ला कंपनी ने साल में तीसरी बार घटाई मॉडल 3 की कीमत - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

टेस्ला कंपनी ने साल में तीसरी बार घटाई मॉडल 3 की कीमत

टेस्ला कंपनी ने साल में तीसरी बार घटाई मॉडल 3 की कीमत

(Tesla Company decreased for the third time in year Price of model 3)
कार कंपनी टेस्ला ने मॉडल 3 की कीमत को कम कर दी है. कॉस्टली कस्टमर रैफेरल प्रोग्राम को समाप्त करते हुए कंपनी ने कार की कीमत को 1,100 डॉलर कम कर दिया है. कंपन ने एक स्सल में इस साल में 3 बार कटौती की है जिसके बाद कार के सबसे सस्ते वेरिएंट की कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 42,900 डॉलर हो गई है. टेस्ला ने मॉडल 3 को 3 वेरिएंट्स में उपलबध कराया है जिनमें पहला कार का एंट्री लेवल मॉडल है जो सिंगल-मोटर विकल्प के साथ आता है. इसकी रेन्ज एक चार्ज में 400 किमी है. डुअल-मोटर की रेन्ज ज़्यादा है और ऑल-व्हील ड्राइव पर यह कार 500 किमी तक चलती है और महज़ 3.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, कार को शानदार और हाईटेक केबिन से लैस किया गया है और 19-इंच के अलॉय व्हील्स पर ये कार चलती है.
मॉडल 3 के केबिन में टेस्ला ने पिछले सभी मॉडलो से अच्छा और एडवांस केबिन दिया है. कार का डैशबोर्ड काफी साफ है और इसपर लगा बड़े आकार का स्क्रीन अपने आप में ढ़ेर सारे फीचर्स से लैस है जो सेंट्रल कंसोल को सुपर-एडवांस बनाता है. टेस्ला मॉडल 3 में ट्रैक मोड और स्लिप-स्टार्ट मोड दिया गया है जिससे आप बर्फ या चिकनी जगह पर आसानी ने स्टार्ट कर सकता है. फिलहाल हम यह कार सिर्फ सड़क और छोटे हाईवे पर चला पाए हैं, लेकिन इतना ही यह कहने के लिए काफी है कि यह एक शानदार और दखने में भी खुबसूरत कार है. भारत में टेस्ला संभवत जल्द एंट्री ले सकती है और भारत में इस कार को सुपरचार्जर की ज़रूरत भी नहीं होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages