वोडाफोन ने पेश किया अपना जबरजस्त प्लान मिलेगा 90GB डेटा.
(Vodafone launches 90GB of its comprehensive plan)वोडाफोन यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए वोडाफ़ोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए शानदार प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को 12 महीने का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन प्राइम विडियो का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. वहीं आपको इस प्लान में नया आईफोन 5एस भी मिलेगा.
आइए जानते हैं कैसे उठाए लाभ:-
टेलिकॉम टॉक से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस प्लान को RED iPhone Forever के नाम से लॉन्च किया है, जिसके तहत अगर आप महीने में 649 रुपये का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग का लाभ मिलेगा. इसके अलावा इसमें 90 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा हर महीने मिलेगा. वहीं इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन का प्राइम विडियो सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जैसा कि हमने आपको उपर बताया है कि कंपनी ने इस प्लान को RED iPhone Forever नाम से लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आपका आईफोन गलती से आपके हांथ से गिर गया और उसका डिस्प्ले टूट गया या फिर फोन में कुछ भी ख़राब हो गया, तो कंपनी आपको यह फोन रिपेयर कर के वापस देगी. याद रहे इसके लिए आपको सर्विस हैंडलिंग के तौर पर 2000 रुपये देना होगा.
टेलिकॉम टॉक से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस प्लान को RED iPhone Forever के नाम से लॉन्च किया है, जिसके तहत अगर आप महीने में 649 रुपये का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग का लाभ मिलेगा. इसके अलावा इसमें 90 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा हर महीने मिलेगा. वहीं इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन का प्राइम विडियो सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जैसा कि हमने आपको उपर बताया है कि कंपनी ने इस प्लान को RED iPhone Forever नाम से लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आपका आईफोन गलती से आपके हांथ से गिर गया और उसका डिस्प्ले टूट गया या फिर फोन में कुछ भी ख़राब हो गया, तो कंपनी आपको यह फोन रिपेयर कर के वापस देगी. याद रहे इसके लिए आपको सर्विस हैंडलिंग के तौर पर 2000 रुपये देना होगा.

No comments:
Post a Comment