वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्‍ली से बनारस तक का किराया होगा डेढ़ गुना ज्‍यादा - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 12, 2019

वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्‍ली से बनारस तक का किराया होगा डेढ़ गुना ज्‍यादा

वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्‍ली से बनारस तक का किराया होगा डेढ़ गुना ज्‍यादा.

(Wende Bharat Express will be one-and-a-half times higher than Delhi to Benares)

तेज ट्रेन 18 मैं बैठने के लिए अब यात्रियों को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस(ट्रेन 18) में दिल्ली से वाराणसी के बीच एसी चेयर कार का किराया 1850 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग का चार्ज भी जुड़ा है.
वापसी में चेयर कार टिकट की कीमत 1,795 रुपये होगी और एक्जीक्यूटिव कार के यात्रियों को 3,470 रुपये चुकाने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को रवाना करेंगे. इस ट्रेन में दो तरह के टिकट यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार. आपको इन train में खाने के लिए आतिरिक्त चार्ज देना होगा.
ट्रेन 18 में चेयर कार का किराया शताब्दी के चेयरकार के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा है वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया एसी फर्स्ट क्लास सिटिंग से 1.4 गुना अधिक अधिक है.
नई दिल्ली से वाराणसी तक की दूरी तय करने पर एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को 399 रुपए अलग से भुगतान करने पर सुबह चाय, ब्रेकफास्ट और लंच उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 344 रुपए चार्ज कर चेयर क्लास के यात्रियों को भी यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

No comments:

Post a Comment

Pages